Road Accident में पिता की मौत, पुत्र घायल
दुमका, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के दुमका- साहिबगंज मार्ग पर sunday की सुबह मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई . जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान नरेश मरांडी (55) वर्ष के रूप में की गई है. जबकि घायल बेटे का नाम शिवनारायण मरांडी (32) है. घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेती को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदी एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए भाग निकला.
इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
'प्रशांत किशोर और अरविंद केजरीवाल Same-Same', मोदी के हनुमान ने तो नया सियासी बम फोड़ दिया
बॉलीवुड की सबसे 'मनहूस' फिल्म, बनने के दौरान एक्टर और डायरेक्टर समेत हुईं कई मौतें, हादसों से कांप उठे थे सब
झारखंड वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2025 का उत्तर कुंजी जारी
ट्रम्प के 20 पॉइंट पर इजरायल गाजा में जंग रोकने को तैयार, नेतन्याहू बोले हमास नहीं माने तो उसे खत्म कर दो
पवन कल्याण ने 'दे कॉल हिम ओजी' पर प्रतिबंधों को लेकर उठाई आवाज, 'कांतारा' का किया समर्थन!