बूंदी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . उदयपुर से बूंदी आ रही रोडवेज बस को चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. यात्रियों को रास्ते में छोड़कर हॉस्पिटल जाने के बजाय बस को चलाते रहे. दर्द से तड़पते हुए बस को लेकर 50 किलोमीटर दूर बूंदी बस स्टैंड पहुंचे. लेकिन सीट पर बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें जिला हॉस्पिटल ले जाय गया, लेकिन उनकी पहले की मौत हो चुकी थी.
डिपो प्रबंधक धनश्याम गौड़ ने बताया कि ड्राइवर रमेश बैरागी को बिजौलिया (भीलवाड़ा) के पास सीने में दर्द महसूस हुआ था. उन्होंने तत्काल बूंदी डिपो को फोन कर अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. बावजूद इसके उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और बस को बिना किसी हादसे के बूंदी तक लेकर आए. जब बस बूंदी बस स्टैंड पहुंची, तो उन्होंने पहले की तरह बस को सही स्थान पर खड़ा किया और यात्रियों को सुरक्षित उतरवाया. अंतिम यात्री के उतरते ही वे सीट पर बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद स्टाफ और सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिला हॉस्पिटल के डॉ. निश्चिंत ने बताया कि ड्राइवर को जब हॉस्पिटल में लाया गया था, वे अचेत अवस्था में थे. उन्हें सीपीआर देकर लंबे समय तक बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका दिल पहले ही काम करना बंद कर चुका था. ड्राइवर रमेश बैरागी को हार्ट अटैक आया था. डिपो प्रबंधक गौड़ ने कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद रमेश बैरागी द्वारा बस को सुरक्षित बूंदी तक लाया गया. उन्होंने आखिरी सांस तक अपनी ड्यूटी निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

तालिबान ने जिंदा किया 'ग्रेटर अफगानिस्तान' का सपना... डूरंड लाइन छोड़िए, मिट सकता है आधे पाकिस्तान का नामोनिशान, जानें

Zepto का बड़ा धमाका, हटाए सभी एक्स्ट्रा चार्ज, अब इतने रुपये का सामान ऑर्डर करने पर नहीं लेगा डिलीवरी फीस

Vaikuntha Chaturdashi Puja Vidhi : शुभ फल पाने के लिए करें बैकुंठ चतुर्दशी की पूजा इस विधि से, जानें तारीख और मुहूर्त

पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर घर के बाहर हमला, आरोपित गिरफ्तार

हरिदेबपुर में दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर फरार बदमाश




