हुगली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चंडीतल्ला के कुमिर मोड़ इलाके में मंगलवार दोपहर हुए एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं का एक दल अहल्या बाई रोड से घर लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वैन ने उनकी मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी। धक्का इतना जबरदस्त था कि मारुति वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही चंडीतल्ला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत चंडीतल्ला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद बोलेरो पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन के खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, हसरंगा की वापसी, तस्कीन बाहर
श्रीराम फाइनेंस के चार्ट पर लगातार पांच बुलिश कैंडल, स्टॉक में आया तेज़ी दिखाने का दम, इस टारगेट के लिए स्टॉक खरीदें
क्या है 'सैयारा' की खासियत? निर्देशक हंसल मेहता ने की फिल्म की जमकर तारीफ!
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर भड़के आदित्य ठाकरे, बोले-क्या बीसीसीआई को जरा भी शर्म नहीं आती?
बदलाव की पटरियां, रेलवे के पुनर्जागरण मुहाने पर खड़ा पूर्वोत्तर