Next Story
Newszop

पानीपत में शादी के दो सप्ताह बाद गहने लेकर दुल्हन फरार

Send Push

पानीपत, 28 मई . पानीपत के एक गांव में शादी के महज 13 दिन बाद नवविवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वह अपने साथ आभूषण, मोबाइल फोन भी ले गई. महिला दबे पांव घर से निकली, लेकिन इसका परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी.

पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. उसने अपने बेटे संजय की शादी अरुणा (दोनों बदले हुए नाम) के साथ की थी. दोनों की शादी 14 मई को बरेली स्थित एक मंदिर में हुई थी. शादी के बाद मंगलवार की दोपहर को अरुणा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. अरुणा की हर जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला.परिजनों ने उसके जाने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पता लगा कि वह तो घर के सारे जेवरात, मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान भी साथ ले गई है. इस तरह परिजनों को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. परिजनों ने बताया कि अभी तो उन्हें बहू के व्यवहार का सही से पता भी नहीं लगा था. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

—————

/ अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now