जौनपुर,05 मई . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पहलगाम हमले की जांच में जाैनपुर में रह रही मॉडल एकता तिवारी के बयानों पर विशेष ध्यान दे रही है. एकता तिवारी ने एनआईए द्वारा जारी किए गए तीन स्केच में से दो आतंकियों की पहचान की है.
इस सम्बन्ध में सोमवार को बात करते हुए एकता ने बताया कि जांच के सिलसिले में एनआईए ने अब तक तीन बार संपर्क किया. 1 मई शाम 6 बजे फोन आया और 4मिनट 57 सेकेंड बात हुई थी. वहीं पर शनिवार की शाम को 5 मिनट की बातचीत हुई. इसके बाद रविवार रात 11 बजे दूसरी बार संपर्क किया गया, जिसमें 10 मिनट 40 सेकेंड तक बात हुई. एनआईए ने एकता तिवारी से क्या पूछा इस पर उन्होंने
कहा कि यह देश के हित से जुड़ा मामला है, इसलिए वह बातचीत के विवरण को सार्वजनिक नहीं कर सकतीं. वहीं जांच एजेंसियों ने भी फिलहाल मीडिया को कोई बयान देने से मना कर दिया है.
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले एकता तिवारी से वहां पर माैजूद कुछ संदिग्ध लाेगाें से झड़प हाे गई थी, जिसका वीडियाे उनके पास है. ऐसे में एनआईए उनसे संपर्क कर रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
कुंडली मे है ग्रहण, तो इस टोटके से करे दूर, खुशियों की होगी बहार 〥
करोड़पति बनने की रहा पर चल पड़ी ये 4 राशिया, मेहरबान हुए विष्णुजी पलट गयी किस्मत
पुरुषों के सीने की बनावट और उनके व्यक्तित्व का रहस्य
उत्तर प्रदेश के बलिया में कच्चे तेल के भंडार की खोज से बदल सकती है किस्मत
पुरुषों की छाती बताती है उनका भाग्य. जानिए कैसे?? 〥