कानपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कल्याणपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सीएसजेएमयू के लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में किया गया। यह जानकारी सोमवार को कार्यक्रम संचालक डॉ. अंगना सेन गुप्ता ने दी।
डॉ. अंगना सेन गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को सशक्त बनाना और उनमें व्यक्तित्व विकास से संबंधित कौशलों का संवर्धन करना था। इस कार्यशाला में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे — केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी कानपुर, सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स स्कूल, वेंडी हाई स्कूल, एनएलके एकेडमी, मंधना और वुडबाइन गार्डेनिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सुमना बिस्वास और डॉ. ऋचा शुक्ला, फैकल्टी सदस्य, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़, सीएसजेएमयू द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. बृष्टि मित्रा, डीन एकेडमिकस,सी एस जे एम यू, डाॅ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, विशेषज्ञ डॉ. अंगना सेनगुप्ता एवं डाॅ. अनुपमा श्रीवास्तव, द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया।
डॉ. सुमना बिस्वास ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए औपचारिक स्वागत भाषण दिया।
डॉ. अंगना सेन गुप्ता ने कार्यशाला की शुरुआत अत्यंत उत्साह के साथ की, जो छात्रों की सक्रिय भागीदारी में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। उन्होंने छात्रों को विभिन्न विद्यालयों के मिश्रित समूहों में बाँट कर स्किट या वाद-विवाद तैयार करने का कार्य दिया। इस गतिविधि के माध्यम से छात्रों के विभिन्न व्यक्तित्व गुण उजागर हुए और उन्हें आत्मविश्वास एवं मूल्यवान अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने भाषा में उच्चारण की महत्ता तथा आत्मविश्वास के महत्व को अच्छे व्यक्तित्व के लिए आवश्यक बताया।
कार्यशाला के समापन पर डॉ. ऋचा शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और विद्यार्थियों ने इस पहल की अत्यधिक सराहना की। सहभागी विद्यालयों के शिक्षकगण भी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ और इसकी शैक्षणिक योजनाओं को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
कार्यशाला में स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ के अन्य संकाय सदस्य डॉ. प्रीति वर्धन दुबे, डॉ. लक्ष्मण कुमार, डॉ. सोनाली मौर्य, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. दीक्षा शुक्ला एवं डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद