जौनपुर,28 अप्रैल . 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर केपहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किन्नरों ने सोमवार रात नगर के गांधी तिराहे से केंडिल मार्च निकाला और जमकर पाकिस्तान मुुर्दाबाद के नारे लगाये. साथ ही पाकिस्तान का झंडा जलाया और उस पर चप्पलों से पीटा. भारी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने नगर के विभिन्न मार्गों से पैदल मार्च करते हुए सद्भावना पुल पर आकर समाप्त किया. इस दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया और पैरो तले रौंदा .
इस मामले में प्रतिनिधि से बात करते हुए कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही बिट्टू किन्नर ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में जो हमारे निर्दोष भाइयों को मारा गया है उसी को लेकर उनकी आत्मा की शांति को लेकर श्रद्धांजलि दिया और कैंडल मार्च निकाला है . हम सरकार से मांग करते हैं कि जो हमारे भाइयों के साथ घटना हुई है जो हमारी बहने विधवा हुई हैं माता की गोद सूनी हुई है उनको इंसाफ नहीं मिलता है तो अभी हमने यह ट्रेलर दिखाया है इसके बाद आगे हम और बड़ी आंदोलन करेंगे. हमने मन में यह ठाना है मोदी सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मोदी जी से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के एक एक आतंकवादियों को खत्म करें और यही नहीं पूरे देश से आतंकवाद खत्म करें.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन योजना: जानें पात्रता और प्रक्रिया
नीम करोली बाबा: कैंची धाम की अद्भुत आस्था और चमत्कार
गरीबी और दुख को न्योता देता है शाम को ये काम करना. मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज. बरसता है प्रकोप ⤙
29 अप्रैल से रोज करें इस स्तोत्र का पाठ,अगर जीवन में चाहते हैं उन्नति
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान. फिर कोई नहीं हरा पाएगा ⤙