रांची,10 मई . रांची सिविल कोर्ट समेत राज्य के सभी जिला अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल उदघाटन हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की ओर से लोहरदगा न्यायमंडल से किया गया.
लोक अदालत में रांची सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने लाभुकों के बीच चेक वितरित किये.
उन्होंने वाहन दुर्घटना मुआवजा के तौर पर मदेश्वर पांडे को 98,87,965 रूपये के चेक का वितरण अपने हाथों से एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों की ओर से कुल 25 पीड़ितों के बीच 68,00,000/- रूपये चेक का वितरण किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारियों के लिए 39 बेंच एवं कार्यपालक दण्डाधिकारियों के लिए 19 बेंच का गठन किया गया था.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34666 लंबित मामले तथा प्री-लिटिगेशन के 293638 वादों का निस्तारण किया गया. साथ ही 1,39,59,20,987 राशि का सेटलमेंट हुआ.
मौक़े पर न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि वादों के त्वरित निष्पादन में अधिवक्ताओं और मध्यस्थों की भूमिका अहम होती है. राष्ट्रीय लोक अदालत वादकारियों के लिए सुलभ एवं निःशुल्क न्याय पाने का एक माध्यम है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
ये उपाय हमेशा आएगा आपके काम, चाहे जीवन में हो कोई भी समस्या
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ˠ
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ˠ
OnlyFans क्रिएटर बोनी ब्लू ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, 12 घंटे में बनाए 1,057 संबंध
महाकुंभ भगदड़ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तीखी प्रतिक्रिया, सीएम योगी से इस्तीफे की मांग