सिरसा, 22 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. राजस्थान के बीकानेर में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया. मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आई है.
इस अवसर पर मंडी डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया. उन्होंने टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत की. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया.
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 77 रेलवे स्टेशनों का लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है. मंडी डबवाली, जो हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित सांस्कृतिक संगम का प्रतीक है, इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी के कारण यात्री सुविधाओं में विस्तार सीमित था, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उन्नत किया गया है. राज्यपाल ने बताया कि पुनर्विकसित स्टेशन में आधुनिक सुविधाएं जैसे टिकट काउंटर, विशाल वेटिंग हॉल, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं, वाटर बूथ, बेहतर साइनेज, कोच इंडिकेशन बोर्ड, और फुट ओवर ब्रिज शामिल किए गए हैं. सर्कुलेटिंग एरिया में आगमन-प्रस्थान की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग सुविधा में सुधार किया गया है. प्लेटफार्म शेल्टर गर्मी और बारिश में यात्रियों को राहत प्रदान करेंगे.
राज्यपाल ने भारतीय रेलवे को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ती है. उन्होंने प्रत्येक परिवार से आह्वान किया कि वे वर्ष में एक बार रेलवे के माध्यम से ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों की यात्रा अवश्य करें. राज्यपाल ने कहा कि 103 स्टेशनों के पुनर्विकास का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है. यह न केवल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा. मंडी डबवाली स्टेशन आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बन गया है और यह यात्री सुविधाओं के नए मानक स्थापित करेगा.
इस अवसर पर विधायक डबवाली आदित्य देवीलाल, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टïर, एसडीएम अर्पित संगल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, नोर्थ वेस्टर्न रेलवे के एजीएम अशोक माहेश्वरी, पीसीसीएम सीमा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डबवाली रेणु शर्मा, सतीश जग्गा, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, विजय वधवा, विकास कालूआना, बलदेव सिंह मांगेआना सहित गणमान्य मौजूद रहे.
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आज भी 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
चौबेपुर के नवापुरा गांव में तेंदुआ ने युवक पर किया हमला, वन विभाग सतर्क
EPFO New Rules : PF निकालने के लिए अब पूरी करनी होंगी 5 अहम शर्तें
सिलाई मशीन से रोल मॉडल तक का सफर! जानिए आखिर कौन है सुमित्रा सेन ? जिन्हें PM Modi ने भी सिर झुकाकर किया प्रणाम
रसिका दुग्गल के कई प्लान हुए कैंसल, तो खुद को समझने में बिताया वक्त