शिमला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश कैडर के आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वर्ष 2026 में अधिवर्षिता की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार 31 जनवरी 2026 को 2008 बैच की आईएएस अधिकारी राखिल काहलों रिटायर होंगी। वे इस समय सचिव डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस तथा जल शक्ति विभाग के पद पर कार्यरत हैं। उसी दिन 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद कुमार भी सेवा से मुक्त होंगे। वे इस समय कांगड़ा मंडलायुक्त हैं। इसके बाद 28 फरवरी 2026 को 2008 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश शर्मा रिटायर होंगे। वे सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के पद पर कार्यरत हैं। इसके उपरांत 31 मार्च 2026 को 2011 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल चंद सेवानिवृत्त होंगे। वे शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह प्रबंध निदेशक हैं।
इसके बाद 31 मई 2026 को 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता रिटायर होंगे। वे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष और रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद 31 अगस्त 2026 को 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश्वर गोयल सेवानिवृत्त होंगे। वे इस समय हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड शिमला के प्रबंध निदेशक हैं। इसके बाद 30 नवंबर 2026 को 2009 बैच के डॉ आरके पुरथी रिटायर होंगे। वे मंडी मंडलायुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2026 का समापन 31 दिसंबर को होगा जब 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दोरजे छ्हेरिंग नेगी सेवानिवृत्त होंगे। वे इस समय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार हैं।
इन सभी अधिकारियों ने प्रदेश सरकार के अलग अलग महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करते हुए लंबे कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय योगदान दिया है और इनके अनुभव से प्रदेश प्रशासन को हमेशा नई दिशा मिलती रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
भारतीय राजदूत ने अमेरिकी नेताओं से की मुलाकात, व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा
एसए20 : चौथे सीजन के लिए प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की हुई घोषणा
Electric Scooters India : स्मार्ट फीचर्स और हाई रेंज के साथ 2025 के बेस्ट EV स्कूटर्स, कीमत 1 लाख से भी कम
GST में बड़ा धमाका: कार, AC, टीवी, सीमेंट सब सस्ता, मोदी सरकार का तूफानी फैसला!
मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी: डेढ़ साल से फरार शातिर लुटेरा पकड़ा गया!