बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) Uttar Pradesh में बांदा शहर की सामाजिक संस्था बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा sunday को 8वां कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने रोटी बैंक सोसाइटी टीम के सदस्यों काे सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक शेख सादी जमा साहब एवं सह संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज ने की, जबकि संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रिज़वान अली और संगठन मंत्री सुनील सक्सेना के नेतृत्व में आयोजन हुआ. इस समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक डॉ. शबाना रफीक, इंजीनियर अरुणेश सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. किशुन कुमार (मुख्य चिकित्साधीक्षक), डॉ. दीपाली गुप्ता (प्राचार्य महिला डिग्री कॉलेज), डॉ. शबीहा रहमानी, डॉ. ऊषा, डॉ. नमरा शीराज़, मनोज शिवहरे (स्टेशन अधीक्षक), शिवबाबू (प्रभारी थाना जीआरपी रेलवे), मकबूल अली (प्रबंधक पैरामेडिकल कॉलेज), वाजिद अली, फरहतुल्ला खान , शोएब रिज़वी, अनिल गुप्ता छोटे,कमल सिंह यादव, राशिद अहमद (डीईओ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), संजीव निगम नीलू, तथा तुलसीदास श्रीवास (पूर्व अध्यक्ष दीवानी न्यायालय) प्रमुख रुप से शामिल हुए.
समारोह में रोटी बैंक टीम के सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश द्विवेदी ने संस्था की सराहना की. इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि रोटी बैंक विगत कई वर्षों से गरीबों और जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा कर रही है. नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने कहा कि वे बांदा आने के बाद से इस संस्था के कार्यों को निरंतर देख रहे हैं और इससे प्रेरणा लेते हैं.
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

महंगाई भत्ता बढ़ोतरी: 6 राज्यों ने की 3% DA बढ़ाने की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट!

दिवाली की रात तैमूर नगर में दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, फरार साथ की तलाश

Solution-Oriented Mutual Funds क्या है? किसके लिए फायदेमंद हैं ये फंड्स

IND vs AUS: 8 खिलाड़ी बाहर, बुमराह की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल

UP के 40 लाख घरों में लगा फास्ट मीटर? अचानक बढ़े बिजली के बिल से मचा हाहाकार





