बड़वानी, 23 अप्रैल . राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के कार्यालय में मीडिया हैंडलर का काम करने वाले महेंद्र भाटी के लापता होने का मामला सामने आया है. महेंद्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और फिर गायब हो गए. बुधवार को खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर ग्राम कसरावद के पास नर्मदा नदी के बड़े पुल पर उसकी बाइक व चप्पल मिली हैं. उसके नर्मदा नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में तलाश अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार, महेंद भाटी बुधवार सुबह अपने घर ग्राम कल्याणपुरा से करीब 8.30 बजे निकले थे. इसके बाद 10 बजे उन्होंने फेस बुक पर पोस्ट की. जैसे ही दोस्तों और रिश्तेदारों ने पोस्ट देखी तो वे नर्मदा नदी के कसरावद पुल पर पहुंच गए. यहां उन्हें महेंद्र की बाइक खड़ी मिली. बाइक के पास ही महेंद्र की चप्पलें पड़ी हुई थीं. पुलिस को आशंका है कि उन्होंने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की टीम नदी में उसकी तलाश कर रही है.
महेंद्र ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं, इसलिए मेरे नहीं रहने के बाद किसी को भी परेशान नहीं किया जाए. नर्मदे हर…’. महेंद्र भाटी के पिता गोपाल भाटी ने बताया कि उसकी शादी एक मई को होने वाली थी. विवाह पत्रिका भी बंट चुकी थी. शादी महेंद्र की पसंद से तय की गई थी और तैयारियां चल रही थीं.
महेंद्र भाटी राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह के दोस्त भी हैं. दोनों ने एबीवीपी में साथ-साथ लंबे समय तक काम किया है. सुमेर सिंह 2019 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे. तब से ही महेंद्र भाटी उनके मीडिया हैंडलर का काम देख रहे हैं. महेंद्र ग्राम कल्याणपुरा के रहने वाले हैं.
तोमर
You may also like
पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ♩
विनय नरवाल के पार्थिव देह से लिपट पड़ीं नवविवाहित पत्नी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे...
Post Malone की पूर्व मंगेतर ने शुरू की कानूनी लड़ाई, बेटी की कस्टडी के लिए दाखिल किए दस्तावेज
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ♩