Next Story
Newszop

सुलतानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, घायल

Send Push

image

सुलतानपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हाे गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि कोतवाली पुलिस को देर रात सूचना मिली कि बिना नंबर की बोलेरो कार से तीन बदमाश जौनपुर से सुलतानपुर की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। समय रहते अगर उन्हें घेरा जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस पर सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में कोतवाल संदीप राय व चांदा कोतवाल अशोक सिंह एक्टिव हुए। बदमाशों का पुलिस टीम ने पीछा किया तो मुरली नहर के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झाेंक दिया। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बोलेरो पर सवार तीन बदमाश गाेली लगने से घायल हाे गए। तीनों को सीएचसी में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बदमाशाें की पहचान जाैनपुर निवासी अजय उर्फ लंगड़ा, जीतेन्द्र उर्फ रवींद्र और अम्बेडकर नगर निवासी माेनू राज के रूप में हुई हैं। इन तीनाें के पैर में गाेली लगी है। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय के खिलाफ पहले से 54 मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री चेक की जा रही है। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार तीन अन्य बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Loving Newspoint? Download the app now