लखनऊ, 06 मई . सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने सचिवालय प्रशासन के अनुभाग नौ में कार्यरत अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को बीस हजार रूपये की रिश्वत मांगने पर निलम्बित कर दिया है. प्रमुख सचिव ने संतोष कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के भी निर्देश दे दिये हैं.
प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय की जांच को समयबद्धता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिये है. जांच के दौरान संतोष कुमार को अनुभाग एक में सम्बद्ध कर दिया है और इससे जुड़े जीवन निर्वाह भत्ता व्यवस्था को लागू कर दिया है.
सचिवालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित सचिवालय प्रशासन के अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सचिवालय से जुड़े बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक समीक्षा अधिकारी जयशंकर यादव से चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित पत्रावली को आगे बढ़ाने के नाम पर बीस हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी. जयशंकर ने संतोष कुमार को बीस हजार की रिश्वत दे भी दी थी. इसके बाद पांच हजार रूपये और मांगने पर दोनों में मामला उलझ गया.
आपसी मामला उलझने पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक समीक्षा अधिकारी जयशंकर यादव ने सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक से दाेनाें की हुई फोन पर बातचीत का साक्ष्य लेकर संतोष कुमार के विरूद्ध लिखित शिकायत की थी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
सांसदी के बाद पार्टी की कमान भी गई... चुनाव में भद्द पिटने के बाद खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को एक और झटका
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अब 24 घंटे मिलेंगी प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन की सुविधाएं, भवन लागत का 2% होगा रखरखाव पर खर्च
वो दासी जिसकी ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान से हुई शादी, आज भी पहचान को लेकर रहस्य बरक़रार
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान क्यों है बेचैन?
PM Awas Yojana: आवेदन के लिए इस योजना में से सरकार ने हटाई शर्तें, अब कर सकते हैं आप भी आवेदन