नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के कई राज्यों में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। इसके साथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर होने वाला रात्रिभोज कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। एनडीए सांसदों के लिए यह रात्रिभोज उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है। उसी दिन शाम को मतों की गिनती की जाएगी।
मौजूदा समय में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इन राज्यों में ज्यादा बारिश होने के चलते यहां जानमाल का नुकसान हुआ है। सड़कें और संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और कई लोगों की जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों के कुछ हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
कठिन परिस्थितियों में भी न छोड़ें धर्म, कर्तव्य और सच्चाई का साथ : गोविन्द सिंह राजपूत
Mumbai: एकनाथ शिंदे ने की स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात, कही ये बड़ी बातें?
'मैंने 250 फिल्में...' पवन सिंह ने आकृति नेगी के सामने किया अपना बखान, ऑफर कर दी फिल्म, बोले- साथ काम करेंगे
बांग्लादेश: डेंगू से तीन और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हुई
महाराष्ट्र : वायरल वीडियो मामले में आरोपी असलम कुरैशी सहित तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी