रांची, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने शुक्रवार को बताया कि इनकी पहचान मोहम्मद फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद और अथार तौहीद के रूप में हुई। इन दोनों को मिलाकर इस मामले में अबतक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस केस में छह आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जिनमें मुख्यारोपित भी शामिल है। पुलिस इस मामले में अपराधियों को पनाह देने एवं उनकी मदद करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार इस हत्याकांड के सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की जांच अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को कुरकुरे उर्फ साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का समय और अन्य जानकारी
जोनाथन बैली ने अपने करियर से ब्रेक लेने की घोषणा की
Orlando Bloom ने Katy Perry से ब्रेकअप पर की खुलकर बात
आठ साल के अभिजोत के गुर्दे की बीमारी के इलाज का खर्च उठाएगी पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने दिया निर्देश
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 'ह्युमैनिटेरियन जोन' का किया ऐलान