वोटर लिस्ट मामलेे मे किया राहुल गांधी का समर्थन
नागपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि अमेरिका के लगाए टैरिफ मामले में देशवासियों को मिलकर भारत के हितों कि रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को इस मामले में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए।
नागपुर स्थित प्रेस क्लब में आज आयोजित संवाद कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव बना रहे हैं। हमें लगाता है कि इस मुद्दे पर देशवासियों ने भारत के हितों कि रक्षा के लिए सरकार को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डिप्लोमेसी फेल हो गई, मैं ऐसा कहना नही चाहता। लेकिन बीते 5 वर्षों में हम ट्रम्प की सोच और नजरिये को देखा है और अभी भी देख रहे हैं।
राकांपा(एनसीपी) के अध्यक्ष ने पवार ने कहा कि ट्रम्प पर अधिक ध्यान देने की जरूरत नही है। उन्होंने बताया कि विदेश नीति के बारे में हमारा रवैया ऐसा है कि हम टैरिफ पर ज्यादा बातचीत नही करेंगे लेकिन नजरअंदाज भी नही कर सकते। देश की विदेश नीति पर अपनी राय रखते हुए पवार ने कहा कि हिंदुस्तान का नक्शा अगर देखें तो पाकिस्तान हमारे खिलाफ है। नेपाल हमसे नाराज है। बांग्लादेश हमसे नाराज है। श्रीलंका हमसे नाराज है। हमारे सब पडोसी हमसे दूर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी को यह बात नजरअंदाज नही करनी चाहिये, पडोसियों से रिश्ते कैसे सुधारे जायें, इस पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव के बाबत उठाए गए मसले पर कहा कि
महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुद्दे पर राहुल ने पूरा अध्ययन कर लोगों के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि राहुल के इस मुद्दे को उठाने के बाद गृहमंत्री की जिम्मेदारी थी कि इसका जवाब देते, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को दूसरी ओर मोडने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाले इंडी गठबंधन के प्रदर्शन में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। साथ ही बिहार कि मतदाता सूची का मुद्दा भी इसमें शामिल होगा। पिछले 15 दिन से इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है। सदन की कार्रवाई चल नही पाई। संसद के माध्यम से असली स्थिति लोगों के सामने नही आ पाई। नतीजतन बिहार कि वोटर लिस्ट के बारे में हम लोगों के मन में आशंका है।
————-
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी
You may also like
भारत ने ट्रंप-पुतिन बैठक का स्वागत किया, यूक्रेन में शांति प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार
दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक की सबसे ज्यादा 81.87 लाख यात्राएं की गई दर्ज
उत्तर प्रदेश : संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिला प्रमोशन, बने एएसपी
लंदन में फिलिस्तीन कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 150 से अधिक लोगों को मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह: भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा