चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने Punjab की सीमाओं पर कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय कर दिये. बीएसएफ ने एक तस्कर को काबू करके हेरोइन भी बरामद की. बीएसएफ ने यह कार्रवाई अमृतसर व फिरोजपुर सैक्टर में की है.
बीएसएफ और अमृतसर एंटी टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने भुल्लर गांव के पास एक Indian तस्कर को गिरफ्तार किया. अभियानों के दौरान 522 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई. अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित थी और इसने नशा तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया.
एक अन्य ऑपरेशन में नेस्टा गांव, अमृतसर के पास एक ड्रोन और 390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एक अन्य ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने फिरोजपुर व अमृतसर बार्डर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बना दिया. बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने और संभावित तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like

अमेरिका की नई पाबंदियां और भारत की चिंता, अरबों रुपये फंसे, बैंकों की टेंशन बढ़ी, रिलायंस और नायरा एनर्जी पर असर

करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के` घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन

हनुमान जी का अद्भुत मंदिर: लड्डू और दूध का चमत्कार

नटरंग जम्मू ने उत्कृष्ट कलाकारों को किया सम्मानित, थिएटर में रचनात्मकता, समर्पण और कला उत्कृष्टता का हुआ जश्न

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका : रेखा महाजन





