सोनीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के बड़ी थाना क्षेत्र के एचएसआईआईडीसी बड़ी फेस-1 स्थित कंपनी नंबर 221 में नकली
पाइप बेचने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर छापा मारकर 125 पाइप बरामद
किए और आरोपी के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया।
द सुप्रीम
इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि रीशू मिश्रा ने शिकायत दी थी कि उक्त कंपनी सुप्रीम
ब्रांड का नकली मार्का लगाकर पाइप बेच रही है।
पुलिस उप-निरीक्षक बिट्टू रावल टीम के
साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान नकली पाइप जब्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान वीडियो
साक्ष्य भी संकलित किए गए। पुलिस ने बताया कि यह अपराध कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा
63 के अंतर्गत आता है। मामले की जांच एसआई अशोक की निगरानी में की जा रही है। आरोपी
की तलाश जारी है।
शिकायतकर्ता ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए गवाह के रूप में हस्ताक्षर
किए। पुलिस का कहना है कि नकली सामान बेचकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने की इस
तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई
उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और ब्रांड की विश्वसनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से की
गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार में खरीदे जाने वाले उत्पादों की
सत्यता परखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
iPhone EMI पर लेना आसान है , पर क्रेडिट स्कोर के लिए हो सकता है यह बड़ा खतरा
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए` तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
कमर दर्द से आराम के लिए महिला ने अपनाया देसी नुस्खा, पेट दर्द बढ़ा तो पहुंची अस्पताल, खुला हैरान करने वाला राज
बिहार चुनाव में करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण : उमंग सिंघार