बलरामपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh का बलरामपुर जिला इन दिनों ठंड की गिरफ्त में है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते जनजीवन पर असर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार जिले का आज गुरुवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
माैसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह के वक्त हल्का कोहरा और धुंध छाई रही, वहीं दोपहर में निकली धूप ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर कर दिया. बाजारों और दफ्तरों में भी अब ऊनी कपड़ों का असर साफ दिखने लगा है.आज सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से रात में ठंड बढ़ी है और देर शाम के बाद तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

दिल्लीः जहरीली हवा से फेफड़ों और लिवर को नुकसान, कैंसर का भी कारण बन रहा वायु प्रदूषण

चूरू में भाजपा उपाध्यक्ष के भाई को करंट लगा, बालाजी मंदिर में टेंट लगाते समय हादसा

General Facts- आखिर कब कोई भी देश विकसित कहलाता हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

बीज कारोबारी से फिरौती और फायरिंग की साजिश में एक और आरोपी गिरफ्तार

Career Tips- क्या आपको JNU में लेना हैं एडमिशन, जानिए इसका पूरा प्रोसेस





