यश और अमन का कबड्डी लीग में चयन
पलवल, 25 अप्रैल . श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के दो स्टूडेंट को राष्ट्रीय स्तर की स्टूडेंट्स कबड्डी लीग में खेलने का अवसर मिला है. बीकॉम ऑनर्स के स्टूडेंट यश भाटी और डिप्लोमा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्टूडेंट अमन इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. यह प्रतियोगिता जून माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी. दोनों खिलाड़ी वर्तमान में विश्वविद्यालय में कबड्डी का अभ्यास कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने स्टूडेंट को शुभकामनाएं दी हैं. यश भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय में उन्हें कबड्डी की बारीकियां सीखने का अवसर मिला. वहीं अमन ने अपने कोच अनिल कटारिया का आभार व्यक्त किया. विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण से लेकर अन्य खेल सुविधाएं प्रदान की जाएगी. दोनों खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय को दिया है. उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
मानवता पर प्रहार कर रहा आतंकवाद, जनता एकता से देगी जवाब : कांग्रेस
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने किया व्यापार बंधु की बैठक, त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश
विकसित भारत के संकल्प में उपयोगी साबित होगा वक्फ में सुधार: सहजानन्द राय
स्वार्थ और तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने किया संविधान से खिलवाड़: विष्णुदत्त शर्मा
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से 26 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी