– पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में प्रतिबद्ध Madhya Pradesh सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने Monday देर शाम नई दिल्ली प्रवास के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी से भेंट की. उन्होंने Madhya Pradesh भवन में सांसदगण से भी मुलाक़ात की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इस संबंध में विस्तार से विमर्श किया.
हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध Madhya Pradesh सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी से भेंट कर Madhya Pradesh के लिये पेयजल संबंधी योजनाओं के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी को बताया की जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में सभी जिलों में कार्य हो रहा है. प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में क्रियान्वित कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्र सरकार के अधिकारीगण से भी चर्चा की.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
AI से साइबर ठगी की नई लहर, अब किसी भी क्लिक से खाली हो सकता है आपका अकाउंट
वाराणसी में गूंजे माता के जयकारे, नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
पंजाब : बाढ़ के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सामान्य स्थिति, बीएसएफ आउट पोस्ट की मरम्मत जारी
जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
चिता पर आग लगाने ही वाले` थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश