मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . विन्ध्याचल नवरात्र मेला के दौरान गुरूवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश में आयोजित विन्ध्य महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय रोडवेज परिसर में आयोजित किया गया. महोत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
26, 27 एवं 28 सितंबर को संस्कृति विभाग, Uttar Pradesh, लखनऊ के सहयोग से Jharkhand के कलाकारों ने छाऊ नृत्य की विविध विधाएं प्रस्तुत करेंगे. छाऊ नृत्य पूर्वी भारत की प्रमुख नृत्य परंपरा है, जो मुख्य रूप से Jharkhand, ओडिशा और West Bengal में प्रचलित है.
महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, Uttar Pradesh, सोहन लाल श्रीमाली और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राम कैलाश और राजाराम यादव ने देवीगीत एवं भजन प्रस्तुत किए. संस्कृति विभाग के जटाशंकर ने चैलर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि लोकगायक अजय दूबे, खोखाराम मिर्जापुरी, विद्यासागर प्रेमी, कीर्ति साहनी, रागिनी चंद्रा, विष्णु प्रजापति, रेखा गौड़ और खुशबू गुप्ता ने देवीगीत एवं भजन से माहौल भक्तिमय बना दिया.
आर्य कन्या बालिका विद्यालय की छात्राओं ने देवीगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया. मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग एवं जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया.
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित अन्य अधिकारी और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तमिलनाडु: कांग्रेस सांसदों ने लंबित मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री स्टालिन से की चर्चा
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, आईसीयू में भर्ती
बॉबी के 52 साल: जब कर्ज, टूटे सपने और एक किशोर संवाद ने गढ़ी हिंदी सिनेमा की लाजवाब प्रेमकथा
Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही All-New Duster! एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
सिटी आफ जॉय में दुर्गा पूजा : आस्था, सृजन और राजनीति के रंगों में रंगा महापर्व