जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आतंकवाद निरोधक दस्ता Rajasthan जयपुर (एटीएस )और एनटीएफ ने भर्ती Examination घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपितोंं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपित जोगेंद्र सिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू और परमजीत सिंह निवासी Haryana हाईटेक नकल गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं. फिलहाल एटीएस की टीम पूछताछ करने में जुटी है.
एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एब्स विक्टर और ऑपरेशन जॉली के तहत Haryana के गुड़गांव सेक्टर-37 के एक फ्लैट में दबिश दी गई. जहां प्लंबर बनकर पहुंचे एटीएस जवानों ने जोगेंद्र सिंह और परमजीत सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया. उस समय आरोपित महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौटे ही थे.
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित पेशे से इंजीनियर हैं और प्रतियोगी Examination ओं में असफल होने के बाद नकल कराने का धंधा शुरू किया. जनवरी में जयपुर में हुई नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती Examination में कंप्यूटर रिमोट से हैक कर पेपर सॉल्व कराने की साजिश इन्होंने रची थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.
आरोपित दिल्ली और जयपुर में लैब संचालित कर चुके हैं और कई ऑनलाइन Examination ओं में धांधली की. कोचिंग संचालकों के जरिए अभ्यर्थियों से 1.5 से 8 लाख रुपये तक वसूले जाते थे. पूछताछ में दर्जनों Examination ओं में फर्जी पास कराने का खुलासा हुआ है.
एटीएस आईजी ने बताया कि दोनों आरोपित पिछले नौ महीने से फरार थे. कभी तीन दिन से ज्यादा एक जगह नहीं ठहरे और मोबाइल नदी में फेंक कर राहगीरों के फोन से ही संपर्क करते थे. आखिरकार इनकी महिला मित्र के जरिए सुराग मिला और दस दिन की निगरानी के बाद गिरफ्तारी हुई. एटीएस ने खुलासा किया कि गिरोह ने टाटा, एप्टेक, सीडैक, एनएसईआईटी और जिंजर जैसी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट लेकर लैब किराए पर दीं और वहीं से Examination ओं में नकल कराई जाती थी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका, हराना बेहद मुश्किल: मानिक घोष
15 नवंबर से टोल टैक्स को लेकर लागू होगा नया नियम: हर गाड़ी मालिक को जानना चाहिए, सरकार का ये फैसला
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक` पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
खेल: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से भारत के खिलाफ मैच से पहले किया बड़ा दावा और आस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराया