सिलीगुड़ी,
27 मई . एनजेपी थाना अंतर्गत रेलयार्ड में कथित तौर पर एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना मंगलवार को सामने आया है. आरोपित का नाम नयन बर्मन बताया गया है. वह फुलबाड़ी-2 के हतियाडांगा इलाके के निवासी है. आरोपित नयन बर्मन नाबालिग के पिता का दोस्त है. दोनों परिवार नियमित रूप से दोनों घरों में आते-जाते थे.
बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार को एनजेपी स्थित अपने घर पर अकेली थी. नाबालिग की मां नौकरानी का काम करती है. वह दिनभर घर पर नहीं रहती है. इसका फायदा उठाकर आरोपित नयन बर्मन सोमवार को नाबालिग के घर पहुंचा और नाबालिग से कहा कि वह उसे उसकी मां के पास ले जाएगा. हालांकि, नाबालिग के मना करने के बाद भी आरोपित ने उसे जबरन अपने टोटो पर ले गया. इसके बाद आरोपित ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर डीएस कॉलोनी रेलयार्ड में एक खाली रेल बोगी में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपित ने नाबालिग लड़की को वहीं छोड़कर भाग गया और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. नाबालिग घटना के बाद किसी तरह वहां से निकली और अपने घर की ओर चल पड़ी. इसके बाद नाबालिग ने पूरी घटना अपनी मां को बताई. इसके बाद नाबालिग के परिजनों की ओर से एनजेपी जीआरपी थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एनजेपी जीआरपी ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है : विष्णु देव साय
महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न आयोग नहीं करेगा बर्दाश्त : प्रतिभा कुशवाहा
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और अध्यादेश के विरोध में उतरे सेवायत, की नारेबाजी
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया न्यूबॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन
अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए : ऋतु शाही