– मीरजापुर में डीएम की बैठक
मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांग बंधु/लोकल लेवल समिति सहित विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने और उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने जिले में भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं श्रम विभाग की 4 सदस्यीय अंतरविभागीय समिति गठित कर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त पाए जाने वाले बच्चों का नामांकन आश्रम पद्धति विद्यालय में कराते हुए उनके रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था कराई जाएगी।
बैठक में यूडीआईडी पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को एक माह के भीतर निस्तारित करने, दिव्यांगजन पेंशन के लिए शत-प्रतिशत केवाईसी सुनिश्चित कराने और शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु बलिराजी सेवा संस्था को सर्वश्रेष्ठ संस्था तथा कछवां निवासी सलमान, तिवारीपुर निवासी आशीष कुमार यादव और कछवां निवासी अमित को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी के रूप में नामित कर प्रस्ताव प्रेषित करने पर सहमति बनी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कौशल विकास मिशन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और ग्राम्य विकास अभिकरण के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाए तथा पात्र लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पूर्व से क्रियान्वित दिव्यांग समूहों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि शिविरों में पंजीकृत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रवेश और निःशुल्क इलाज की सुविधा अनिवार्य रूप से दी जाए। साथ ही मानसिक दिव्यांगजनों के लिए लीगल गार्जियन नियुक्त करने और प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को प्रचारित किया जाए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, दिव्यांगजन व नामित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर