अगली ख़बर
Newszop

मप्र के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमान में 3.1 रही तीव्रता

Send Push

सिंगरौली, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिंगरौली जिले के आसपास Saturday दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई है. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि भूकंप दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 3.1 और इसका केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थे. वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के विशेषज्ञ वीएस यादव ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र में दर्ज हुआ है. हालांकि, झटके से किसी तरह की क्षति या जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. जैसे ही लोगों झटके महसूस किए, हड़कंप की स्थिति बन गई. लोग सर्तकता बरते हुए घरों बाहर आ गए. झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.___________

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें