इस्लामाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान और अमेरिका ने बुधवार रात वाशिंगटन में व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया है। इस पर पाकिस्तान ने टैरिफ में छूट मिलने की उम्मीद जताई है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस व्यापार समझौते का विवरण नहीं दिया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने पाकिस्तान के तेल भंडार को विकसित करने में मदद के उद्देश्य से इस समझौते का हवाला दिया है।
डान अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब टैरिफ पर बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं। उन्होंने बुधवार को वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों चर्चा भी की है। अमेरिका में पाकिस्तान दूतावास ने गुरुवार सुबह ‘एक्स’ पर ‘एक व्यापार समझौते’ को अंतिम रूप देने का जिक्र किया है। ट्रंप ने गुरुवार सुबह अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी की तलाश कर रहे हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी।
डान के अनुसार दोनों पक्षों ने अभी तक ऐसी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की कि टैरिफ दर पर क्या सहमति बनी है, लेकिन पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि इस समझौते के परिणामस्वरूप टैरिफ में कमी आएगी। यह समझौता अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर के बीच एक बैठक के दौरान हुआ। वाणिज्य सचिव जवाद पॉल और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख भी बैठक में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने समझौते को अंतिम रूप देने में ट्रंप की नेतृत्वकारी भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। आज सुबह विदेशमंत्री इशाक डार ने भी व्यापार समझौते की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों