जयपुर/कोटा, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोटा रेलवे स्टेशन पर Saturday की रात को नेशनल लेवल के तीरंदाजी खिलाड़ी की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के गेट पर खड़ा था. उसे खाना लेने के लिए स्टेशन पर उतरना था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई.
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल डालचंद ने बताया कि मृतक की पहचान अर्जुन सोनावाने (20) के रूप में हुई है. जो नासिक (Maharashtra) का रहने वाला था. अर्जुन अपनी पूरी टीम और कोच के साथ शकूरबस्ती–मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीमी गति से पहुंची, टीम के सदस्यों के साथ अर्जुन भी उतरने के लिए गेट पर आ गया था. इसी दौरान अर्जुन का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. अर्जुन ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.
गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. sunday को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव कोच और साथी खिलाड़ियों को सौंप दिया. मृतक खिलाड़ी बठिंडा (Punjab) में हमारा आर्चरी का टूर्नामेंट था. जो 31 अक्टूबर को खत्म हो गया था. इसके बाद वह अपने साथी और कोच के साथ Maharashtra के लिए निकले था. अर्जुन ग्रेजुएशन कर रहा था. पिछले 5 सालों से तीरंदाजी कर रहा था. 8 बार नेशनल खेल चुका था. स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट में 8 बार गोल्ड मेडल जीत चुका था.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

राहुल गांधी की आलोचना पर ही NDA का ध्यान... सहारनपुर MP इमरान मसूद का हमला, बिहार में मूल मुद्दों से भटके

रश्मिका मंदाना ने पहली बार कैमरे पर दिखाई सगाई की अंगूठी, विजय देवरकोंडा के सवाल पर शर्मा गईं एक्ट्रेस

सेक्टर पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

फारबिसगंज हवाई अड्डा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

IND vs AUS: शुभमन गिल-अक्षर बाहर, संजू और रिंकू सिंह को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल





