भोपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई से पहले जमकर पानी गिरेगा. प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबलपुर समेत प्रदेश के कुल 17 जिलों में आज शुक्रवार को भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने 4 जिले रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया है. स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी 4 अक्टूबर को भी बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है. वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है. इनमें से एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव है. जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. sunday से सिस्टम कमजोर होगा. हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इससे पहले प्रदेश में दशहरे के दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया. वहीं, दतिया-नरसिंहपुर में आधा इंच बारिश हुई. भोपाल, इंदौर, छतरपुर के नौगांव, सागर, टीकमगढ़ में भी बूंदाबांदी हुई. वहीं, प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है. 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई. मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं. शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिरा है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!