न्यूयॉर्क, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रम्प ने उन लोगों को कड़ा संदेश दिया जो अमेरिका में नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा– “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे.” ट्रम्प ने हालिया अमेरिकी हवाई और नौसैनिक हमलों का हवाला देते हुए बताया कि ये हमले कथित वेनेज़ुएला-निकलने वाले ड्रग कैरियर नावों को निशाना बना रहे थे.
ट्रम्प ने यह भी दावा कि जिन नावों पर हमले किए गए, उनमें काफी मात्रा में नशीले पदार्थ थे जो 25,000 से अधिक अमेरिकियों के लिए खतरनाक साबित होते. हालांकि उन्होंने इसके प्रमाण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत नहीं किए. उन्होंने वेनेज़ुएला के President निकोलेस मैडुरो पर ड्रग तस्करी नेटवर्कों का नेतृत्व करने का आरोप लगाया, जिसे मैडुरो ने बार-बार अस्वीकार किया है.
मंगलवार को ट्रम्प प्रशासन द्वारा की गई घोषणा उन हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है जिनमें से कुछ को Monday को अंजाम दिया गया. प्रशासन ने कहा है कि दक्षिणी कैरिबियन में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है, जिसमें युद्धपोत, एक परमाणु-संचालित पनडुब्बी और एफ-35 स्टेल्थ लड़ाके शामिल हैं और उसे ड्रग तस्करों को रोकने के लिए आवश्यक कदम बताया गया है. पिछले हफ्ते भी एक या अधिक नावों पर हमले की जानकारी सामने आई थी, जिनमें लोगों की मृत्यु हुई.
वहीं, वेनेज़ुएला की ओर से टकराव के बजाय कूटनीतिक समाधान की पेशकश भी दर्ज हुई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, मैडुरो ने एक पत्र में संवाद की पेशकश की और कहा कि वेनेज़ुएला ड्रग तस्करी में निर्णायक भूमिका निभाता है, जैसा कि अमेरिकी दावे कहते हैं, यह अतिशयोक्तिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक छोटा हिस्सा कोलम्बिया में उत्पादित ड्रग्स का वेनेज़ुएला के रास्ते जाता है. वही उन्होंने यूएस हमलों पर भी आपत्ति जताई है.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा, नौ अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
दहेज के लिए बहू को कोबरा सांप से डसवाया, हंसते रहे ससुराल वाले, सात लोगों पर FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, खर्च और प्रचार पर कड़ी निगरानी
PAK vs BAN: Haris Rauf के पास इतिहास रचने का मौका, Bangladesh के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिव्यांग कल्याण घोटाले की सीबीआई जांच के दिए आदेश