वाराणसी,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश जल निगम के अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों के लिये सुलभ पेयजल व्यवस्था एवं सीवरेज व्यवस्था की प्राथमिकता परखी गयी।
महापौर ने जल निगम के जरिए रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन,सीवरेज का डीपीआर तैयार कर शासन को भिजवाया। प्रदेश शासन ने इसकी धनराशि अवमुक्त कर दी है। राम नगर क्षेत्र में रु0 94.44 करोड़ की लागत से 93 किमी पेयजल की लाइन बिछायी जायेगी। वहीं, इसी रामनगर में रु0 182 करोड़ की लागत से 80 कि0मी0 सीवर लाइन बिछायी जायेगी। सूजाबाद डोमरी क्षेत्र में रु0 36.45 करोड़ की लागत से 63 कि0मी0 तक पेयजल लाइन बिछायी जायेगी। महापौर ने जल निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि आगामी 15 सितम्बर तक रोहनिया विधानसभा में बिछाये जाने वाली सीवरेज की डी0पी0आर0 तैयार कर शासन को भेजे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास
गेरार्ड पिके का नया सफर: ईस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम
मप्रः माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए राज्यपाल पटेल
मेष राशिफल 20 अगस्त 2025: आज मिलेगा धन और प्यार का डबल डोज!