जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय (MEA) की जन कूटनीति पहल के तहत भारत भ्रमण पर आए लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सिटीप पैलेस में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।
यह प्रतिनिधिमंडल ब्राज़ील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद-टोबैगो और जमैका जैसे देशों से आया है। 9 से 15 अगस्त तक राजस्थान प्रवास के दौरान ये सभी भारत की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और विविधतापूर्ण जीवन शैली से रूबरू हो रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की पहलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन संभावनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार होता है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान की कला, स्थापत्य और आतिथ्य परंपरा से अवगत कराया और उनके अनुभव जानने में रुचि दिखाई।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, रंग-बिरंगे उत्सवों और स्थानीय खानपान की सराहना की तथा अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन अनुभवों को साझा करने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
एयर इंडिया के वाइडबॉडी विमानों का रेट्रोफिट शुरू, अपग्रेडेड फ्लाइट्स जल्द होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता, 'विकसित राज्य' हमारा लक्ष्य : ब्रजेश पाठक
पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, 'अभया को न्याय दो' की उठी मांग
ब्लड प्रेशर की चिंता खत्म! इस स्मार्ट पैच ने किया कमाल!
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल