फिरोजाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपस में मिलकर कार्य करें, जिससे योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा जा सके. किसी भी हालत में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उच्च शिक्षा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपस में मिलकर कार्य करें, जिससे योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा जा सके, अधिकारी इस बात को सदैव ध्यान रखें कि जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों का समुचित उत्तर दें और उनके फोन अवश्य उठाएं, किसी भी हालत में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अपना रवैया जनता के बीच समीक्षात्मक रखें, आलोचनात्मक नहीं हम सभी का उद्देश्य है की शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं. उन्होंने विद्युत विभाग, जल निगम, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, चिकित्सा, पंचायतीराज विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से इस बात पर विशेष जोर दिया कि आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही न हो आईजीआरएस के मामलों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए, जो अधिकारी इसमें लापरवाही करता है या गलतियों की बार-बार पुनरावृति करता हो, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए.
मनरेगा के कार्यों की भी प्रभारी मंत्री ने समीक्षा करते हुए संतोष जताया कि जनपद में सिरसा नदी, आव गंगा नदी और सेंगर नदी का पुनरोद्धार कार्य किया गया है जो आने वाले समय में नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़कों को शत-प्रतिशत गड्ढा मुक्त होना अनिवार्य है.
बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला के विधायक प्रेमपाल धनगर, मेयर कामिनी राठौर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त ऋषि राज एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यों पार्षदों, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़