कोलकाता, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो रेलवे ने शहर के बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए ग्रीन लाइन-एक, ग्रीन लाइन-दो और पर्पल लाइन पर अपनी ट्रेन सेवाओं में वृद्धि की घोषणा की है। यह बदलाव 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
ग्रीन लाइन-एक, जो सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर पांच को जोड़ती है, पर दैनिक ट्रेन संख्या को 106 से बढ़ाकर 108 कर दिया गया है। सेवा के घंटे सुबह 6:35 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ाए गए हैं, जबकि रविवार को सेवा बंद रहेगी।
ग्रीन लाइन- दो, हावड़ा मैदान से इस्प्लैनेड तक, पर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 134 कर दी गई है, जो सुबह 6:30 बजे शुरू होगी। वहीं, पर्पल लाइन, जो जोका से मजेरहट तक जाती है, पर 80 ट्रेनें संचालित होंगी और सेवा का समय सुबह 6:50 बजे से शाम 9:14 बजे तक रहेगा, यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।
इस विस्तार के माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम प्रतीक्षा समय मिलेगा। कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर पी. उदय कुमार रेड्डी ने रविवार को कहा कि यह कदम शहर के बढ़ते यातायात को संभालने और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
यह सेवा विस्तार यात्रियों के लिए काफी राहत देने वाला साबित होगा और कोलकाता मेट्रो को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
पीएसजी ने पेनाल्टी शूटआउट में टॉटनहम को हराकर जीता पहला यूईएफए सुपर कप
Today's Weather: दिल्ली-NCR में सुबह से हो रही बारिश, दोपहर के लिए IMD का अलर्ट… UP-बिहार तक बरसेंगे मेघ, जानें पहाड़ी इलाकों का हाल
Health Tips- क्या आपको पता हैं इंसानी छींक की स्पीड कितनी होती है, आइए हम आपको बताते हैं
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी कोˈ थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Donald Trump Threat To Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब रूस को दी धमकी, कहा- अगर शुक्रवार के बाद युद्ध न रुका तो…; ब्रिक्स देशों ने भी उठाया ये बड़ा कदम