Next Story
Newszop

तिरंगा यात्रा में गूंजे भारतीय सेना के शाैर्य के नारे

Send Push

image

बाराबंकी, 21 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को नमन करते हुए बुधवार को यूनियन इंटर कॉलेज, रामनगर के प्रांगण से एक विशाल भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने की. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारकर साहस का परिचय दिया है. इसी गर्व के पल को समर्पित यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और लाेग शामिल हुए हैं.

यात्रा सुबह 9 बजे देशभक्ति गीतों की धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए यह शोभायात्रा यूनियन इंटर कॉलेज से आरंभ होकर पीजी कॉलेज रामनगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तक पैदल निकाली गई. यात्रा में भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा. लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना साफ झलक रही थी. पीजी कॉलेज रामनगर के प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने.

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर विवेकशील, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, तहसीलदार महिमा मिश्रा, सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, सब इंस्पेक्टर नीतू अंजलि, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव सहित भाजपा नेता शेखर हरायण, प्रवेश कुमार शुक्ला, इंद्रमणि उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह, मनोज वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रानी रावत, पूर्व अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, ललित वर्मा, कपिल पांडे, अजय कुमार पांडे सहित कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया.

—————

/ पंकज कुमार चतुवेर्दी

Loving Newspoint? Download the app now