Next Story
Newszop

रांची में स्टैच्यू ऑफ स्ट्रेंसथ नाम से बनेगी धरती आबा की प्रतिमा

Send Push

रांची, 2 मई .

रांची के हाहाप पंचायत में धरती आबा बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा स्टैाच्यूध ऑफ स्ट्रेंथ नाम से बनाया जाएगा. स्टै‍च्यू ऑफ स्ट्रेंथ का निर्माण रांची के बायोडायवर्सिटी पार्क और रांची-टाटा मार्ग स्थित नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में होगा. इसे लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया.

मौके पर मंत्री ने कहा कि

आने वाले समय में यह स्थावन झारखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान का नया केंद्र बनेगा. उन्होंटने बताया कि रांची-टाटा मार्ग के बगल स्थित एक विशाल पहाड़ी को इस परियोजना के लिए विकसित किया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को बायोडायवर्सिटी पार्क में एक न्यूट्रीशन पार्क के निर्माण करने का निर्देश दिया.

महिलाओं को अतिथि सेवा के लिए ट्रेनिंग देने का निर्देश

मंत्री ने बताया कि पार्क में पर्यटकों के लिए विभिन्न आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय महिलाओं को आईएचएम (इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) के माध्यम से आतिथ्य सेवा में प्रशिक्षण देने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. ताकि, उन्हें रोजगार के अवसर मिल सके और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो.

प्रस्तावित परियोजना के तहत पहाड़ी क्षेत्र में पार्क, कैफेटेरिया, पार्किंग और ऊपर चढ़ने के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा.

साथ ही पहाड़ी की चोटी पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो झारखंड की वीरता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगी.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now