— जगमगाते दीयों से पूरे शहर में बिखरी इंद्रधनुषी छटा,घरों के बाहर जले यम के दीप
——बाजारों में रौनक,देर शाम तक चहल—पहल
वाराणसी,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में ज्योति पर्व के एक दिन पूर्व छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) पर sunday को घरों और बाजारों में जगमगाते दीयों और आतिशबाजी से इंद्रधनुषी छटा चहुंओर बिखरी रही. शाम से बाबा विश्वनाथ की नगरी में दीयों और मोमबत्तियों के साथ रंग बिरंगी विद्युत झालरों
से घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सजाने लगे. पर्व पर परम्परानुसार लोगों ने यम का दीप अपने घर और प्रतिष्ठानों के बाहर जलाया.
ज्योतिषविदों के अनुसार चतुर्दशी अपराह्न 01:55 मिनट से शुरू हो गई. इसका समापन 20 अक्तूबर को अपराह्न 02:56 मिनट पर होगा. पर्व पर लोगों ने तिल के तेल से भरे दीपों को यम के अतिरिक्त ब्रह्मा-विष्णु-महेश आदि के नाम से मंदिरों,मठ, बाग-बगीचों, बावली-गली इत्यादि में भी दीपदान किया. काशी में मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु नही होती. उधर,पर्व पर बहुमंजिली इमारतों से लेकर घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान रौशनी से नहाये रहे. शहर के प्रमुख बाजारों,सार्वजनिक पार्को, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू),सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर रौशनी से सराबोर दिखा. बीएचयू के लंका सिंह द्वार पर स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आदमकद प्रतिमा भी रंगीन विद्युत झालरों से सजी दिखी.
—रोशनी से जगमगा उठा परमानंदपुर मिनी स्टेडियम, 25 हजार दीये जलाए गये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में sunday को छोटी दीपावली के मौके पर तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों और खेल संघों के पदाधिकारियों ने परमानंदपुर मिनी स्टेडियम को दुल्हन सा सजा दिया. हैंडबॉल, रग्बी, हॉकी, टेबल टेनिस, जूडो और बुशु के खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर दीयों से खेलोगे तो खिलोगे को और काशी को उकेरा. देर शाम हुई आतिशबाजी ने काले बादलों को जगमगाती रोशनी से नहला दिया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में महिला राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ा कर बनारस के आसमान को रोशनी से भर दिया. इस कार्यकम का संयोजन Uttar Pradesh हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने किया.
—पर्व पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की हुई जमकर खरीददारी
छोटी दिवाली पर भी पूजन अर्चन के लिए मिट्टी से बनी लक्ष्मी—गणेश की मूर्ति जमकर बिकी. मूर्तियों की खरीददारी के लिए जगह-जगह सड़क पर सजे अस्थाई स्टालों पर पूरे दिन लोगों की भीड़ जमी रही. लहुराबीर, जगतगंज, चेतगंज, नई सड़क, गोदौलिया, दशाश्वमेध, जद्दूमंडी, लंका, अस्सी, लहरतारा और मंडुवाडीह,पांडेयपुर,अर्दलीबाजार आदि इलाकों में लोग पर्व पर खरीददारी करते रहे. गाय के गोबर से निर्मित गणेश लक्ष्मी व अन्य शुभ प्रतीक चिन्ह भी लोग खरीदते रहे.
—दीप पर्व के पूर्व संध्या पर भव्य गंगा आरती
ज्योतिपर्व दीपावली के पूर्व संध्या पर दशाश्वमेध घाट रोशनी से सराबोर रहा. गंगा सेवा निधि की ओर से पर्व पर मां गंगा की खास आरती की गई. दैनिक आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की. दशाध्वमेधघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ मां गंगा की भव्य आरती देख श्रद्धालु आह्लादित दिखे.
—सेवाज्ञ संस्थानम् ने राजकीय बाल गृह में बच्चों संग मनाई दीपावली
सामाजिक संस्था सेवाज्ञ संस्थानम् काशी महानगर ने दीपावली का पर्व समाज के विभिन्न वर्गों के साथ हर्षोल्लास और स्नेहपूर्ण वातावरण में मनाया गया. संस्थान के कार्यकर्ताओं ने रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह (किशोर) में पहुँचकर बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनाया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया. दीपों की उजास और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान का समन्वय देखकर संस्था के स्वयंसेवक गदगद हो उठे. इसी क्रम में डाफी स्थित सेवा बस्ती में भी सेवाज्ञ संस्थानम् के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ दीपावली का पर्व मनाया. इसमें शिवम् पाण्डेय, आशीष आशु, पीयूष मणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया
सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोगाें ने किया उर्दू रामायण का वाचन
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी` पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी` रहे हो तो इनकी मदद मत करना