जौनपुर,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । जलालपुर क्षेत्र के रासीपुर गांव में शनिवार की देर शाम को करंट की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।मृतक 12 वीं का छात्र था।ऊक्त गांव निवासी धर्मेंद्र यादव का पुत्र हर्षित यादव मोबाइल का चार्जर लगा रहा था।उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।कुछ देर बाद परिजनों की नजर उस पर पड़ी।परिजन उसे शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गए।वहां पर चिकित्सक ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया।उसे वापस घर लाया गया।उसका अंतिम संस्कार राजेपुर रामेश्वर घाट पर कर दिया गया।हर्षित दो भाइयों में बड़ा था।घटना के बाद माँ अनिता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रोकर हाल बेहाल है।भारी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए।घटना के संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमराˈ फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
डीपीएल 2025 : अनमोल-तेजस्वी ने जड़े अर्धशतक, सुपरस्टार्स ने खोला जीत का खाता
गाजा में युद्ध खत्म होने के करीब: पीएम नेतन्याहू
हाथी साथी और इंजीनियर भी, प्रकृति को संतुलित रखने में हासिल महारत
गौतमबुद्ध नगर में डॉग बाइट्स का खतरा बढ़ा, सात महीने में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले