बांदा, 20 अप्रैल . जिले में नई आबकारी नीति लागू होने और शराब की नई दुकानें आवंटित हुए अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ है कि मिलावटी या खराब शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार दोपहर पीली कोठी क्षेत्र में स्थित देशी शराब की दुकान नंबर-2 में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि कुछ दूरी पर एक अन्य बुजुर्ग का शव भी बरामद हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का दावा है कि दोनों की जान मिलावटी या एक्सपायरी शराब के सेवन से हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान गिरवां थाना क्षेत्र के अर्जुनाह गांव निवासी 70 वर्षीय भोला के रूप में हुई, जो शराब पीने के बाद दुकान के बाहर पड़े तख्त पर गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया.
वहीं, दूसरी ओर दुकान नंबर-1 से कुछ ही दूरी पर एक और बुजुर्ग का शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां भी पहुंचकर जांच की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. सब्जी मंडी क्षेत्र निवासी एक रिक्शा चालक मुल्लू ने आरोप लगाया कि शराब की दुकानों पर एक्सपायरी डेट की शराब खुलेआम बेची जा रही है और विरोध करने पर सेल्समैन गाली-गलौज तक करते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर देशी शराब पीने वाले अशिक्षित होते हैं, जिनके साथ यह छल किया जा रहा है.
हालांकि, आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भोला की मौत का प्राथमिक कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है, जबकि दूसरे बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. उनका शव शराब की दुकान से काफी दूर मिला है.
उधर, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि दोनों मृतक भिखारी थे और उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा.
–अवैध शराब बिक्री पर उठे सवाल
दो शवों के मिलने के बाद आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत से दुकानों पर मिलावटी और एक्सपायरी शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है.
घटना ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रशासन के आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘
शनि ने शुरू की सीधी चाल, इन 6 राशियों का बदलेगा हाल, कंगाल भी हो जाएंगे मालामाल ∘∘
सिर ढकने की परंपरा: सम्मान, धर्म और विज्ञान का संगम
हिंदू धर्म में शव यात्रा के दौरान 'राम नाम सत्य' का महत्व
मंगलवार को भूल से भी ना करें ये 5 कार्य, वरना बन जाएंगे बर्बादी का कारण ∘∘