औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के दिन फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
राऊपुर निवासी ब्रजकिशोर के पुत्र मोनू (24) और पुत्री बंदना (30) किसी कार्य से निकले थे, तभी जुआ गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर अजीतमल पुलिस और सीएचसी अजीतमल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सैफई रेफर किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Motor Vehicles Act : पंजाब दिल्ली और चंडीगढ़ में सिखों को हेलमेट में विशेष राहत नियम और उसके विवाद
महाराष्ट्र के पुणे में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 9 महिलाओं की मौत, 25 घायल
प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
बिहार के कटिहार में पुलिस ने 15 मवेशी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सिरसा: अमेरिकी टैरिफ का फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पाट्र्स पर पड़ेगा असर : बजरंग गर्ग