हनोई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
वियतनाम के मध्य इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की माैत हाे गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता बताए गए हैं.
सरकार की ओर से बुधवार काे जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के मुताबिक, बाढ़ के कारण दनांग शहर और हाेई आन में छह लाेगाें की माैत हाे गई . दनांग देश का एक लोकप्रिय तटीय इलाका है. बाढ़ में एक लाख से भी ज्यादा घर जलमग्न हाे गए हैं और बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हाेेने वालें इलाकाें में देश के प्रमुख पर्यटन स्थल ह्यू और होई आन शामिल हैं.
देश की पूर्व राजधानी ह्यू और होई आन में बारिश अभी भी जारी है. Monday रात तक क्षेत्र में रिकार्ड 1,000 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई.
इस बीच दनांग में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और जलाशय भर चुके हैं. सरकार का कहना है कि नदियों के किनारे बसे निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी हनोई और व्यापारिक केंद्र हो ची मिन्ह सिटी के बीच रेल सेवा मंगलवार से ही बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मध्य वियतनाम में भारी बारिश जारी रहेगी. कुछ इलाकों में बुधवार सुबह से गुरुवार रात तक 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हाेने का अनुमान हैै.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

School Teacher Vacancy 2025: स्कूल टीचर की 10000+ वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, हर महीने मिलेगी 70 हजार तक सैलरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के लिए होंगे रवाना, एक नवंबर को 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक में लेंगे हिस्सा

Government Scheme: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सरकार देती है 20 लाख रुपए तक का लोन, जान लें आप

कर्नाटक: धारवाड़ में पेयजल परियोजना में देरी से एलएंडटी कंपनी मुश्किल में, केस दर्ज करने की तैयारी

Trump-Xi Jinping: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में 6 साल बाद मुलाकात, ट्रेड डील पर बन सकती हैं...





