कोरबा/जांजगीर-चांपा , 1 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर में आज नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नुक्कड नाटक, निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण पवन कोसमा ने आज बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में आर्यान वैष्णव एवं साथियों द्वारा नशापान के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कु. वैभवी सिंह एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में परमेश्वर (कक्षा 11वीं) प्रथम, निशा साहू (कक्षा 12वीं) द्वितीय तथा उमाशंकर साहू (कक्षा 12वीं) तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में जितु श्रीवास (कक्षा 10वीं) प्रथम, खुशी देवांगन (कक्षा 9वीं) द्वितीय एवं लवली (कक्षा 10वीं) तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्त भारत बनाने, स्वयं नशापान से दूर रहने तथा नशा करने वालों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली ।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
इस मुस्लिम देश की PM पत्नी ने शी जिनपिंग से हाथ मिलाने से किया इनकार, भारत भी हैरान!
इतना सस्ता फोन, लेकिन टिकाऊपन में iPhone को भी देगा टक्कर, देखें Itel A90 की खासियतें
दांतों` की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
तनाव से फिटनेस तक: शिक्षकों की सेहत में आया जबरदस्त बदलाव!
जोधपुर में भेड़िया के हमले से घायल व्यक्ति में दिखे रेबीज के लक्षण, वीडियो में जाने अस्पताल प्रशासन के उड़े होश