धमतरी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुबह 7.30 बजे से स्थानीय गांधी चौक से शुरू होकर गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकिज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन होते हुए गांधी चौक में समाप्त हुई। महापौर रामू रोहरा ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चां ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान-हर घर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है, हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है। इस स्वतंत्र देश में हम सभी को देश की शान तिरंगा फहराने का अधिकार है। इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाना है। स्वतंत्रता दौड़ में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने नशामुक्ति के लिए शपथ भी ली।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ना कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनीˈ हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज की तैयारी, 15 सदस्यीय टीम में रोहित और विराट शामिल
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालानˈ आप भी जान लें इसकी सच्चाई
जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में अब तक 38 लोगों की मौत, कई लापता, 120 लोग बचाए गए