अशोकनगर: 16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अशोकनगर जिले में सरकारी भूमि पर अवैध पेट्रोल पम्प और शोरूम इस तरह का पहला बढ़ा मामला सामने आया है. प्रशासन ने जब नपती की तो एक पेट्रोल पम्प और निर्माणाधीन ट्रैक्टर का शोरूम सहित अन्य अवैध बढ़े कब्जे सामने आए. इस तरह की प्रशासनिक बढ़ी कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में खलबली मची हुई है, कि अब किस तरफ प्रशासन की टेढ़ी निगाहें?
जिला प्रशासन ने शहर के बायपास रोड़ पर बने पेट्रोल पम्प और शोरूम को अवैध मानते हुए सीज करने की बड़ी कार्रवाई की जो चर्च का विषय है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि बायपास किनारे करीब एक बीघा भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया. जिसमें रिलायंस पेट्रोल पम्प एवं इससे ही लगा निर्माणाधीन शोरूम की बिल्डिंग शामिल है. जिन्हें प्रथम दृष्टिया सीज करने की कार्रवाई की गई है.
कलेक्टर ने बताया उक्त कार्रवाई से पहले सभी कागजी खानापूर्ति करते हुए बीते 14 अक्टूबर को संबंधितों को नोटिस जारी किए गए थे. कलेक्टर का ये भी कहना कि संबंधितों को सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाएगा तत्पश्चात आगामी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने ये भी बताया कि उक्त मामले में शामिल पटवारी को पहले ही निलंबन करने की कार्रवाई की जा चुकी है.
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जिले में इस तरह सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के विरुद्ध इस तरह की बड़ी कार्रवाईयां जारी रहेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ