प्रयागराज,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खुदकुशी के लिए प्रेमिका को उकसाने के आरोपी कासगंज के लौखी उर्फ लोकी उर्फ लोकमान की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने याची अधिवक्ता को सुनकर दिया है।
अधिवक्ता का कहना था कि याची को झूठा फंसाया गया है। याची व मृतका प्रेमी थे। जिससे लड़की के परिवार वाले नाराज थे। उन्होंने उसकी हत्या की और याची पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में कासगंज थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। याची के अधिवक्ता का कहना था याची भागेगा नहीं,न ही साक्ष्य से छेड़छाड़ करेगा।
न्यायालय ने आरोप की प्रकृति, साक्ष्य व दंड की संभावना, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए याची को जमानत पाने का हकदार माना। वह 17 मार्च 25 से जेल में बंद हैं। न्यायालय ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली और उसे व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर रिहा करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
क्या रोहित-विराट ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया? आकाश चोपड़ा के बयान से सोशल मीडिया पर मची हलचल
करोड़पति बनने के चक्कर में भेज दी बीवीˈ दुबई… वहां शेखों ने दबोचकर चबा डाली. दिन में कई-कई बार किया ऐसा हाल
पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में नॉन -क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्देश
श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तुपुदाना के अध्यक्ष बने मोहित शाहदेव
व्यापारी को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी