मीरजापुर, 27 मई . हलिया थाना क्षेत्र के हलिया-देवरी मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बैधा मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सोनगढ़ा गांव के नौडिहवा मजरा निवासी 22 वर्षीय कृष्ण मुरारी अपने 38 वर्षीय पड़ोसी राम जनम के साथ बाइक की सर्विसिंग कराने हलिया बाजार आए थे. सर्विस के बाद वे अपने भाई की ससुराल सिलहटा गए और दोपहर में वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.
बैधा मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पुलिया से जोरदार टक्कर हो गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों डॉ. रविराज और डॉ. विमल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला सड़क दुर्घटना का है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एडवरटाइजिंग विवाद पर पंकित ठक्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने अपनी लीगल टीम से सलाह ली है'
बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दिए जाने पर बजरंग पूनिया ने उठाये सवाल
यूपी : छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मुझे विश्वास था न्याय मिलेगा'
Bottled Heritage : भारत के पारंपरिक अचारों की क्षेत्रीय स्वाद यात्रा