कोलकाता, 2 मई .पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2025 में अदृत सरकार ने राज्य में पहला स्थान हासिल कर रायगंज का नाम रोशन कर दिया. रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र अदृत ने कुल 700 अंकों में से 696 अंक प्राप्त किए हैं. परिणाम घोषित होते ही वह भावुक हो गए और खुशी के आंसू बह निकले. अदृत ने कहा, मैंने इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं की थी.
अदृत का लक्ष्य अब नीट या ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा पास कर आगे बढ़ना है. उसने बताया कि किताबें ही उसकी सबसे बड़ी दोस्त हैं और खेलकूद में उनकी विशेष रुचि नहीं है. अदृत की बड़ी बहन अर्पिता सरकार, जो खुद गणित की छात्रा हैं, ने कहा, अदृत को कभी पढ़ाई के लिए कहना नहीं पड़ा. वह पाठ्यपुस्तकों के अलावा अन्य विषयों की किताबें भी बड़े मन से पढ़ता है. इसके अलावा वह क्विज में भी बहुत अच्छा है और हाल ही में जिले की एक प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.
अदृत के पिता अमित कुमार सरकार, जो एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटे ने रायगंज का नाम ऊंचा कर दिया है. वहीं मां सीमा सरकार बेटे की सफलता पर अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर पा रही थीं. अदृत ने बताया कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहता है. आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली जाने की भी इच्छा रखता है.
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से टॉप 10 सूची जारी की गई, जिसमें कुल 66 छात्रों को स्थान मिला है. परीक्षा समाप्त होने के 70 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिए गए. इस बार पास प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर पहले स्थान पर रहा, जबकि कालिम्पोंग दूसरे, कोलकाता तीसरे और पश्चिम मेदिनीपुर चौथे स्थान पर रहे.
/ ओम पराशर
You may also like
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था 〥
इस एक छोटे से इंडिकेटर की वजह से बढ़ता है बिजली का बिल, जानिए कैसे कम कर सकते हैं बिल 〥
आंध्र प्रदेश में विकास परियोजना पर मुख्यमंत्री नायडू ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले – 'यह एक नया सवेरा है'
बांग्लादेशी मेजर जनरल के इस बयान को पढ़ने के बाद पहलगाम हमले से भी ज्यादा खौल जाएगा हर भारतीय का खून..
क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है कोई भूत? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है 〥