अजमेर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारत विकास परिषद 29 अगस्त को पूरे राजस्थान में “भारत को जानो” प्रतियोगिता आयोजित करेगी, जिसमें 3.5 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। अजमेर जिले से लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। परिषद की 252 शाखाओं के 15 हजार कार्यकर्ता आयोजन करेंगे। प्रतियोगिता जूनियर (कक्षा 6–8) और सीनियर (कक्षा 9–12) वर्गों में चार स्तरों पर होगी। परिषद 2001 से यह प्रतियोगिता करा रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, इतिहास और मूल्यों के प्रति गर्व व जागरूकता पैदा करना है।
प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि भारत विकास परिषद 1963 से सेवा एवं संस्कार के प्रकल्पों द्वारा स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत के निर्माण में कार्यरत है। देशभर में परिषद की 1600 शाखाएँ और 1 लाख से अधिक सदस्य सक्रिय हैं। हर वर्ष 15 लाख से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और 2.5 लाख से अधिक भारत को जानो पुस्तकें वितरित की जाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
17.3-इंच स्क्रीन, मसाज सीट्स और फ्रिज! Galaxy M9 बनी चलती-फिरती लग्जरी होम
वैष्णी देवी लैंडस्लाइड में बिहार के 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
केके बिड़ला : उद्योग, संस्कृति और समाज के अद्वितीय सेतु
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया अपना फेस्टिव लुक, लाल साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत
मोहन भागवत की बातों में अस्पष्टता, नफरत और विभाजन की बात अस्वीकार्य: इमरान मसूद