अगली ख़बर
Newszop

सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

image

– उज्जैन में शनि लोक के निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर

भोपाल, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Saturday की शाम Chief Minister निवास से उज्जैन में आयोजित 9वें अन्नकूट महोत्सव एवं संध्या भजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों और परम्पराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अन्नकूट महोत्सव श्रृद्धा और भक्ति के परम अवसर के साथ पुण्य अर्जन का अवसर भी है.

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि परमात्मा ने समाज और नर नारायण की सेवा का सबको समान अवसर दिया है, इसलिए हर किसी को इस दिशा में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुंओर तेजी से विकास के काम चल रहे हैं. विकास में हम सबका सहयोग लेंगे. साधु-संतों के आशीर्वाद से हमें प्रदेश की जनता की सेवा करने की असीम ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करते हुए कर्म और आत्मबल से राजधर्म के सभी दायित्वों का निर्वहन कर रही है. Chief Minister ने सभी को अन्नकूट महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि आने वाली गीता जयंती पर प्रदेश में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गीता जयंती पर उज्जैन के दशहरा मैदान में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. Chief Minister ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जहां-जहां चरण पड़े, उन स्थानों को हमारी सरकार तीर्थस्थलों के रूप में विकसित कर रही है. राम वन गमन पथ के निर्माण के लिए चित्रकूट, ओरछा और अन्य संबंधित स्थानों में भी तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

उज्जैन में शनि मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण के लिए Chief Minister डॉ. यादव द्वारा 140 करोड़ रुपये मंजूर करने पर सभी शनि भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उपस्थित जनसमुदाय ने अपने-अपने मोबाइल का टार्च ऑन कर रौशनी दिखाकर Chief Minister डॉ. यादव का आभार जताया.

इस अवसर पर स्वामीनारायण आश्रम के पीठाधीश्वर आनंद जीवन दान स्वामी, संत श्याम बाबा राधे राधे बाबा, शनि मंदिर के मुख्य पुजारी शैलेन्द्र त्रिवेदी, गंगेडी हनुमान आश्रम के संत धर्मेन्द्र दास महाराज, भुवनेश्वरी माताजी के पुजारी संजय गुरूजी, नगर निगम की अध्यक्षा दीदी कलावती यादव, शनि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य वीरेंद्र आंजना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें